रायपुर

कांग्रेसियों ने किया सुंदरकांड का पाठ
04-May-2023 6:50 PM
कांग्रेसियों ने किया सुंदरकांड का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गाली देने वाले लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामने सुंदरकांड किया जा रहा है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर एजाज ढेबर निगम सभापति प्रमोद दुबे उधो राम वर्मा कन्हैया अग्रवाल प्रमोद चौबे सुरेश ठाकुर प्रशांत ठेंगडी नवीन चंद्राकर दीपक बग्गा शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास अविनय दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित है।

हवन का प्रसाद सीएम को जरूर भेंजे-अमित साहू

जिस दल को बैन करने के बात कांग्रेसी कर रहे हैं आज उन्हीं से प्रेरणा लेकर हवन यज्ञ कर रहे हैं यह अच्छी बात है। जो सनातन धर्म की रक्षा की बात करते है ,गौ सेवा करते है,भगवा को सीने से लगाते है  उन्हे बैन करने की नही उनसे लगातार प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज के हवन यज्ञ का प्रसाद मुख्यमंत्री जी को भी जरूर भेजे ,सद्बुद्धि मिलेगी।


अन्य पोस्ट