रायपुर

चोरी का सामान बेचने कबाड़ी की तलाश करता आदतन चोर पकड़ाया
04-May-2023 6:49 PM
चोरी का सामान बेचने कबाड़ी की तलाश करता आदतन चोर पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। चोरी का सामान खरीदने और बेचने वाले कबाडिय़ों पर पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई की। इसमें शहर के  दुकानदारों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 10 से भी ज्यदा लोगों को गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने गंज इलाके में शहजाद अली (भिण्डी)को चोरी का लोहे के एंगल से भरे गाड़ी के साथ पकड़ा। उसके पास से सवा तीन लाख का कबाड़ जब्त किया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि गंज थाना क्षेत्र में तेलघानी नाका के पास एक व्यक्ति पीक-अप सीजी 04 एनटी 0150 में लोहे के एंगल रखा है और उसे बेचने की फिराक में कबाड़ी दुकान की तलाश कर रहा है। जिसपर पुलिस ने मुखबीर के बताये गाड़ी नम्बर और हुलिये से व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सहजादा अली उर्फ भिण्डी निवासी खमतराई का होना बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें लोहे के एंगल रखा होना पाया गया। इस संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं था। कड़ाई से पूछताछ करने पर कबाड़ कर लाना बताया। आरोपी शहजाद अली उर्फ भिण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के एंगल और पीक-अप  सीजी 04 एनटी 0150 कीमती लगभग 3,15,000/- रूपये जप्त कर धारा 41(1+4) जा.फौ./379 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट