रायपुर

नाबालिग की अश्लील फोटो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
03-May-2023 6:34 PM
नाबालिग की अश्लील फोटो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मई। मोबाईल फोन से रिश्तेदार की नाबालिग बेटी का अश्लील फोटो वायरल करने वाले बिहार के राजा आलम को गिरफ्तार कर लिया है। माना निवासी एक शख्स ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राजा आलम, प्रार्थी की पुत्री को बदनाम करने की नियत से उसकी  अश्लील फोटो को मोबाईल फोन के माध्यम से उसके पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को वायरल किया। इससे प्रार्थी और  पुत्री मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा  था। इस पर आरोपी राजा आलम के विरूद्ध  माना पुलिस ने  धारा 509(ख) भादवि. एवं 67 आई.टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था।

आलम फरार चल रहा था। पतासाजी  के  दौरान मिली  जानकारी पर  राजा आलम को गिरफ्तार कर उससे  घटना से संबंधित मोबाईल फोन जप्त कर किया गया।  राजा आलम उम्र 19 साल निवासी पकरिया कसबा जिला पुर्निया बिहार का निवासी बताया गया है।


अन्य पोस्ट