रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। कम्पनी की सेंट्रों कार बेचकर अपने बकाया वेतन भत्ते लेने वाले ड्राइवर को अमानत में खयानत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोवा निवासी वैभव वर्मा ने धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोवा स्थित मां काली ट्रांसपोर्ट कंपनी मे मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वहां अफजल खान लगभग 04 माह से ट्रांसपोर्ट मे चलने वाली वाहनो(ट्रक) के ड्रायवरों के पास युरिया छोडऩे का काम करता था।
अफजल 25 तारीख को कंपनी के काम से चलने वाली सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एच 4370 से यूरिया छोडऩे सिलतरा गया था, जो यूरिया छोडऩे के पश्चात् मोबाइल बंद कर बिना बताए कहीं चला गया था। अगले दिन अफजल खान से बात होने पर उसने बताया कि वह कार लेकर अम्बिकापुर आ गया है, उसमें खराबी आ गई है जिसे बनवाकर कल तक आ जायेगा।
28 तारीख को पुन: अफजल से संपर्क करने पर उसने अपना पेमेंट बाकी होने और कंपनी द्वारा नहीं देने की वजह से कार को कबाड़ में बेच कर पैसा लेने की बात कही। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने पतासाजी कर अफजल खान को गिरफ्तार कार क्रमांक सीजी 04 एच 4370 बरामद कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अफजल खान उम्र 27 साल निवासी बंशी खुर्द थाना मनातू जिला पलामू झारखण्ड हाल पता- गनपत चौक हीरापुर कबीर नगर रायपुर बताया गया है ।


