रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 11 अप्रैल। शासकीय कन्या हाई स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल वार्ड क्रमांक 04 अभनपुर में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा संचालित सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक धनेंद्र साहू उपस्थित हुए। विधायक ने 141 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। निशुल्क सायकल पाकर दूर गांव से आने वाले छात्राओं में हर्षोल्लास दिखा। विधायक अपने उद्वोधन में सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए सरकार की महत्त्वाकांछी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष रेवती यादव, वरिष्ठ पार्षद बलविंदर गांधी, पूर्व पार्षद रानू राठी, एल्डरमैन किरण साहू, प्रमोद मिश्रा, ओमप्रकाश साहू, राकेश बघेल, सपन पांडे, जयवर्धन बघेल, डोमेंद्र साहू, सोनजीत ध्रुव, नगर पंचायत के सीएमओ राजेश तिवारी, प्राचार्य डॉन सिंह वर्मा, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।


