रायपुर
रायपुर, 11 अप्रैल। अगर आप कहीं बस या ट्रेन के सफर कर रहे हों और आपके पास कोई भिखारी आकर खाना मांगे तो आप खाना देने का कष्ट ना करे। ये दरिया दिली मुसीबत बन सकती है। आजकल ऐसे ट्रैंड भिखारियों के गैंग चल रहे है जो यात्रियों से खाना मांगते है और ज्यों ही उनका कोई सदस्य उस में से कुछ खाता है वो मुंह से झाग निकाल के तड़पने का नाटक करने लग जाता है। और गिरोह के अन्य सदस्य मारपीट पे उतर आते हैं और पुलिस केस में फंसाने की धमकियां देते है। इनकी सेटिंग वहां के पुलिस वालों से भी होती है और जबरन एक मोटी रकम वसूल सकते है। अच्छा होगा कि आप बचा हुआ खाना किसी कुत्ते को डाल दे।
रात में भी सतर्क रहे
अगर आप रात में गाड़ी चला रहे हैं और कोई आपके विंड स्क्रीन पर अंडे फेंके तो उसे चेक करने या पोंछने के लिए कार रोके नहीं। वाइपर भी इस्तेमाल ना करें और किसी भी तरह का पानी विंडस्क्रीन पे ना डाले, क्योंकि अंडे के साथ मिश्रित पानी दूधिया बन जाता है और दृष्टि को 92.5 फीसदी तक के लिए ब्लॉक कर देता है और फिर आपको मजबूरन गाड़ी को सडक़ के बगल में बंद करना पड़ता है और फिर पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों का शिकार बन जाते है। यह एक नई तकनीक है इसका प्रयोग आजकल हाईवे पे अपराधिक गिरोहों द्वारा किया जाता है।


