रायपुर

बुधवार को 10 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी
11-Apr-2023 2:24 PM
बुधवार को 10 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
रायपुर के बड़े इलाके में 12 अप्रैल को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पाइप लाइन की मरम्मत के लिए ये शट डाउन लिया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 10 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। जिससे शहर के कई वार्डों में शाम को पानी नहीं मिलेगा। लोगों को शाम के इस्तेमाल के लिए सुबह ही पानी स्टोर करना पड़ेगा।

निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से ही शहर की 10 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है। यहां भाठागांव नहर रोड के पास 750 एमएम व्यास की क्षतिग्रस्त रॉ-वाटर पीएससी पाईप लाईन की मरम्मत की जानी है। इसलिए 10 ओवरहेड टैंक मरम्मत के दौरान बंद रहेंगे।

पांच लाख लोगों को एक टाईम पानी: राजधानी की डंगनिया, गंज, गुढिय़ारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी और श्याम नगर से सुबह पानी की सप्लाई होने के बाद शाम को सप्लाई से प्रभावित रहेगी।
इस कारण इन टंकियों से जिन वार्डों में पानी की सप्लाई होती है वहां लोगों को सुबह के वक्त ही पानी स्टोर करके रखना होगा। इस शट डाउन की वजह से बड़ी आबादी प्रभावित रहेगी। नगर निगम जलप्रदाय विभाग के अध्यक्ष सतनाम पनाग ने बताया कि वार्डों में लोगों की जरूरत के हिसाब से वॉटर टैंकर भेजने की व्यवस्था नगर निगम करेगी। इसके बाद 13 अप्रैल की सुबह सप्लाई बहाल हो जाएगी।
 


अन्य पोस्ट