रायपुर

बढ़ रहे कोरोना से निपटने 50 हजार बूस्टर डोज मांगे छग ने
08-Apr-2023 8:23 PM
बढ़ रहे कोरोना से निपटने 50 हजार बूस्टर डोज मांगे छग ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए छत्तीसगढ़ ने केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग से 50 हजार बूस्टर डोज की मांग की है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कोरोना कहीं गया नहीं है हमारे बीच में ही है। कोरोना से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ भी सतर्क हो जाएं। नागरिक सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर लगाएं। अस्पतालों में भी इलाज संबंधी निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मॉकड्रिल प्रारंभ किया जा रहा है। टीएस सिंहदेव का मानते हैं कि अभी जो ट्रेंड यहां चल रहा है, वह कोरोना के बढऩे का है। हालांकि इस बार जो वैरियंट है, वह बहुत खतरनाक नहीं है, फिर भी पूरी सावधानी की जरूरत है। जो लोग पहले कोरोना के दो वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें अब बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। श्री सिंहदेव ने ये भी कहा कि राज्य में अभी बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है, लेकिन जब लोग आएंगे तो उन्हें वैक्सीन की खुराक दी जाएगी, यह सरकार की जिम्मेदारी है ।

सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है । हमने पहले भी प्रयास किए हैं, लेकिन अब फिर से केस बढ़ रहे हैं।

कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए 11 से 13 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश के सीएमएचओ की बैठक रखी गई है। जिलों में भी कलेक्टर रैपिड एक्शन टीम के संपर्क में रहकर स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं। मंत्री का कहना है कि जिन लोगों को सर्दी, बुखार के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें तुरंत आरटीपीसीआर टेस्ट कराना चाहिए। डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।


अन्य पोस्ट