रायपुर

छत्तीसगढ़ झाड़े गड़रिया समाज का हनुमान जन्मोत्सव
07-Apr-2023 8:59 PM
छत्तीसगढ़ झाड़े गड़रिया समाज का हनुमान जन्मोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अप्रैल। चैत्र पूर्णिमा पर झाड़े गड़रिया धनकर समाज बोरिया खुर्द के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: कालीन मंदिर प्रांगण के पट खुलते ही भक्तजनों का आना-जाना भावपूर्वक हनुमानजी की सिंदूरलेपन कर विशेष श्रृंगार केपश्चात पूजा अर्चना, चालीसा पाठ, हवन व महाआरती, परिक्रमा सम्पन्न होने के बाद भांग प्रसादी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गगण, युवा, और नारीशक्तियां व ग्रामवासियों बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख संघ से क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रहास निर्मलकर, गोविंद धनगर, कृपाराम धनगर, समारू राम, नरेन्द्र बिल, रामरतन धनगर, रामभरोसा, धर्मेन्द्र, लालाचन्द, दिलिप, दीपक, गोलू धनगर, मनसुख लाल महादेव, तामेश्वर, उधोराम, नीलकंठ धनकर, दानू धनगर, सुनील पाटीले, राकेश, भुलेश्वर, देवेन्द्र, भोजराज, योगेश धनकर, गोपीचंद व समाज को महिला प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल-उमा धनकर, यशोदा, सुधाबाई, प्रमिला, सत्यभामा, पुष्पा, लेखनी, वनिता, निशु, अर्चना, चमेली, लताबाई, रुखमणी, मोतिम, सदाबाई, पंाचोबाई, पाल बाई, विमला, निर्मला, माहरिन, सुमोती, दयाबाई, श्यामा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट