रायपुर

जमीन की चार सौ बीसी , 50 लाख वसूले
07-Apr-2023 2:24 PM
जमीन की चार सौ बीसी , 50 लाख वसूले

रायपुर, 7 अप्रैल। शहर में एक महिला ने सरकारी जमीन को अपना बताकर लाखों रूपए की धोखाधड़ी की है। ये मामला गुढिय़ारी थाना का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला किरण देवी अग्रवाल ने 14 सितंबर 21 से 30 अक्टूबर 22 के बीच रायपुर के कोटा क्षेत्र स्थित 0.428 हेक्टेयर सरकारी जमीन को अपने नाम का होना बताकर फाफाडीह निवासी पिडि़त स्वपन कुमार साहा से बेचने का सौदा करते हुए 50 लाख रूपए लेकर धोखाधडी किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट