रायपुर
रन फॉर हेल्थ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जुडो) ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से मरीन ड्राइव तक रन फ़ॉर हेल्थ तथा तंबाकू फ्री इंडिया का आयोजन किया । तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस साल 2023 की थीम हेल्थ फ़ॉर आल के लिए लोगो को जागरूक किया।
इस अवसर पर मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने जुडो के इस पहल की सराहना की, तथा बताया कि आजकल लोग इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाते है कि अपने शरीर पर ध्यान देना ही भूल जाते है, जबकि एक मनुष्य को शारीरिक एक्टिविटी बहुत ज्यादा जरूरी है तथा साथ ही साथ लोग तंबाकू का सेवन करते है जो कि बहुत सारी बीमारियों का गढ़ है।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ अरविंद नेरल ने कहा कि साल 2023 में वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम है हेल्थ फॉर ऑल। डब्ल्यूएचओ की थीम से ही जाहिर होता है कि सेहत एक बुनियादी जरुरत है और हर किसी को ये बिना किसी कठिनाई के मिलना चाहिए।
इस अवसर पर रेडियोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. विवेक पात्रे ने कहा कि संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य, दौड़ते समय शरीर में एंड्रोफिन जैसे रसायन उत्पन्न होते हैं, जिनसे खुशी का अहसास होता है और हम खुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं अस्थमा का असर कम होता है तथाउच्च रक्तचाप नियंत्रित रहता है।
कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर तथा तंबाकू नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ कमलेश जैन ने बताया कि धूम्रपान नुकसानदायक है- हर कोई जानता है। है ना? और फिर भी, 2021-22 के दौरान भारत में किए गए ग्लोबल एडल्ट तम्बाकू सर्वेक्षण के अनुसार लगभग 25 फीसदी भारतीय पुरुष और 4 फीसदी भारतीय महिलाएं धूम्रपान करती हैं। जबकि धूम्रपान से मृत्यु तो बाद में होती है, उससेे पहले ही तम्बाकू और सिगरेट की यह लत और भी कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्?म देती है। 92 फीसदी वयस्कों को यह पता होता है कि धूम्रपान कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। उन्होंने जुडो की इस पहल को छत्तीशगढ़ तंबाकू नियंत्रण समिति के साथ मिलकर काम करने भी सलाह दी तथा इस पहल को सराहा। जुडो के प्रेजिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन समय समय पर लोगो को हेल्थ को लेकर जागरूक करते रहता है।
इस अवसर पर मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ देवप्रिया लाकरा भी उपस्थित रहीं। तथा जुडो के मेंबर डॉ आयुष वर्मा, डॉ गौरव परिहार, डॉ अमन अग्रवाल, डॉ सोनल चंद्राकर, डॉ व्योम अग्रवाल, डॉ प्रीतम प्रजापति, डॉ दागेन्द्र, डॉ नवीन, डॉ अजीम, डॉ पल्लवी, डॉ हिमांशु, डॉ दिलीप साहू तथा काफी संख्या में जूनियर डॉक्टर एवंके स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।


