रायपुर

3 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
07-Apr-2023 2:20 PM
3 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 7 अप्रैल।  शहर में  कई इलाकों में गांजा, और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार, तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। इनमें से कइयों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र में गांजा की अवैध खरीदी बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 3 किलो गांजा जब्त कर कार्रवाई की गई।  जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक पास एक व्यक्ति अपने पास थैले में गांजा रखा हुआ था। जो बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।  मुखबीर से सूचना मिलने पर बताये हुलिये के और स्थान पर व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश मेहर बताया। उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी राजेश मेहर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती  30,000 रूपए को जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट