रायपुर
खाड़ी से आ रही नमी से बारिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल। गुरूवार सुबह आसमान में कम ऊँचाई पर बने वार्म क्लाउड की वजह से राजधानी के मोवा- दलदल सिवनी इलाक़े में चंद मिनट की बूंदाबांदी हुई। उस वक्त करीब आठ बजे थे। मौसम विशेषग्य एसपी चंद्रा का कहना है कि ऐसे बादल मिनट भर भी नहीं बरसते।और कई बार बरसने या भरोसा नहीं होता। इस बीच मौसम विभाग ने चार घंटे का त्वरित पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके मुताबिक रात पौने 8 बजे तक कांकेर, नारायणपुर, बालोद, धमतरी, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद, बीजापुर, बस्तर और कोंडागांव के एक-दो स्थानों में गरज, चमक के साथ अंधड़ और गाज गिरने की संभावना है।
वैसे बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते 10 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। यानि आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा भी होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ बिजली भी गिर सकती है।
10 अप्रैल के बाद से मौसम का मिजाज बदलेगा और गर्मी में भी बढ़ोतरी होगी। गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए,साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। इसके चलते ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी गर्मी का प्रभाव उतना ज्यादा नहीं है।
इस पूरे हफ्ते मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ के मध्य भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।


