रायपुर

फेडरेशन के पिंगुआ से समिति की रिपोर्ट जल्द शासन को सौंपने की रखी मांग
06-Apr-2023 8:30 PM
 फेडरेशन के पिंगुआ से समिति की रिपोर्ट जल्द शासन को सौंपने की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन  के प्रतिनिधिमंडल आज मंत्रालय में पिंगुआ समिति के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ से  वेतन विसंगति,गृह भाड़ा भत्ते सहित 14 सूत्रीय मांगों के संबंध में उनकी रिपोर्ट जल्द शासन को सौंपने की मांग रखी। 

प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि श्री पिंगुवा  को अवगत कराया गया कि इन  मांगों को लेकर फेडरेशन ने  3  एवं 18 मार्च को प्रांतव्यापी आंदोलन किया गया था। फेडरेशन के नेताओं ने कहा कि 6 माह बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी इसलिए कर्मचारी हित में रिपोर्ट जल्द तैयार कर शासन को सौंप दे।

श्री पिंगुवा ने कहा कि 14 में से अधिकांश बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। वेतन विसंगति दूर करने तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसलिए देर हो रही है। वे जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, अजय तिवारी, पंकज पांडे, संतोष वर्मा, रीना राजपूत शामिल थे।


अन्य पोस्ट