रायपुर

संघ ने बुलाई भाजपा और 36 संगठनों की बैठक, आ रहे माथुर- संतोष
06-Apr-2023 2:30 PM
संघ ने बुलाई भाजपा और 36 संगठनों की बैठक, आ रहे माथुर- संतोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की  प्रदेश समन्वय समिति की बैठक 8 अप्रैल को रायपुर के रोहणीपुरम में होगी। इसमें भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी शामिल होंगे ।आमतौर पर संघ की बैठक में किसी भी चुनाव को लेकर चर्चा नहीं होती है। लेकिन इस बार की बैठक में मिशन-2023 पर मंथन होगा।

प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसको लेकर भाजपा की जो तैयारी है, उसको लेकर आरएसएस संतुष्ट नहीं है। ऐसे में यहां पर होने वाली आरएसएस की प्रदेश की समन्वय समिति की बैठक में चुनाव को लेकर भी चर्चा करने की तैयारी है। इसके बारे में आरएसएस के पदाधिकारी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन जानकार सूत्रों का साफ कहना है, अगर प्रदेश की बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। आज तक कभी भी प्रदेश स्तर की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय नेता शामिल नहीं हुए हैं।जानकारों की मानें तो बैठक में आरएसएस के प्रदेश के 36 अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और महामंत्री को बुलाया गया है। ऐसे में भाजपा के भी तीन पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। इनसे चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी ली जाएगी और पूछा जाएगा कि जीत के लिए क्या रणनीति है। इसके बाद चुनाव को लेकर आरएसएस के नेता और भाजपा के राष्ट्रीय नेता रणनीति बनाएंगे कि प्रदेश में होने वाले चुनाव में जीत का मंत्र क्या होगा। आरएसएस की बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रदेश के पदाधिकारियों और दिग्गज नेताओं से भी अलग से चर्चा करेंगे।

समन्वय समिति की बैठक में 36 अनुषांगिक संगठनों से पिछले तीन माह की कार्ययोजना की जानकारी लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद आने वाले तीन माह के लिए उनकी क्या कार्ययोजना होगी, इसको लेकर चर्चा की जाएगी।


अन्य पोस्ट