रायपुर

मंदिरों में गूंजा हनुमान चालीसा
06-Apr-2023 2:21 PM
मंदिरों में गूंजा हनुमान चालीसा

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


गुरूवार को प्रदेश भर में राम भक्त हनुमान जी का जन्मउत्सव मनाया गया। राजधानी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भड़ी देखने को मिला। भक्त हनुमान जी के दर्शन करने मंदिरों में पहुंचे। जहां वे अपने आराध्य को मनाने उनकी प्रिय लडडू,इमर्ती,और फलों का भेंट लेकर आए थे। सुबह से ही मंदिरों में हनुमान चालीसा से गुंजयमान रहा। हनुमान  जी का पूजन कर भक्तों ने अपनी मनोंकामनाएं भी मांगी। इस अवसर पर शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई।
 


अन्य पोस्ट