रायपुर

आईजी की फटकार के एक दिन बाद पकड़े गए दो डीजल चोर
05-Apr-2023 4:58 PM
आईजी की फटकार के एक दिन बाद पकड़े गए दो डीजल चोर

रायपुर, 5 अप्रैल। आई जी अजय यादव की फटकार के एक दिन बाद मंदिर हसौद पुलिस ने एचपी ऑयल डिपो से डीजल चुराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईजी ने कल टी आई से कहा था कि  पुलिस की मिलीभगत से चोरी की जा रही है । यह बात चोरों ने ही कहा है। अब देखना होगा कि यह धर पकड़ कब तक जारी रहेगी।

मंगलवार को  थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम नकटा स्थित एफसीआई गेट के सामने 02 व्यक्ति अवैध रूप से  जेरिकेन में अत्यधिक मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखे है। मौके पर जाकर  मुखबीर के बताये हुलिए के व्यक्तियों को  पकडक़र पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमित सिंह इंदिरा कालोनी एवं शिव सेन  आदर्श नगर मंदिर हसौद का होना बताया। उनके पास रखे  जेरिकेन में  डीजल था।

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने  डीजल टैंकर वाहनों से अवैध रूप डीजल निकालना बताया । दोनो को गिरफ्तार कर उनसे 70 लीटर ज डीजल जुमला कीमत लगभग 6860  रूपये जप्त कर  धारा 285 भादवि. के तहत कार्यवाही की  गयी।


अन्य पोस्ट