रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से मोबाईल फोन चोरी करने वाले आकाश भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार अनुशा शर्मा ने एचएनएलयू गल्र्स हॉस्टल ब्लाक सी उपरवारा में रहती है। वह एलएलएम की पढाई कर रही है। अनुशा 2 अप्रेल की रात्रि करीबन 8:15 बजे आईडीबीआई बैंक के एटीएम मे पैसा निकालने को बाद मोबाईल चलाते हुए जा रही थी।
एटीएम में कोई व्यक्ति पैसा निकाल रहा था, तो वह थोडा आगे निकल गई। उसी समय एक मोटर सायकल में सवार अज्ञात युवक,अनुशा के पीछे से आकर मोबाईल फोन छीनकर भाग गया। अनुशा कि रिपोर्ट पर राखी पुलिस ने धारा 379 भादवि. का अपराध दर्ज किया।अनुशा से पूछताछ कर आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटैजों के जरिए पतासाजी शुरू की। इसी दौरान आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई और झांकी निवासी आकाश भारती को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की 01 नग आई फोन कीमती 60,000/- रूपए जप्त किया।



