रायपुर

ट्रैफिक पुलिस ने तीन माह में वसूले 1. 36 करोड़, 21642 सपड़ाए
04-Apr-2023 6:44 PM
 ट्रैफिक पुलिस ने तीन माह में वसूले 1. 36 करोड़, 21642 सपड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अप्रैल। यातायात पुलिस ने  बजट वर्ष के अंतिम तिमाही में   21642 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर  मोटरयान अधिनियम की  विभिन्न धाराओं तहत  1. 36 करोड़ 04,600 रूपए जुर्माना वसूला।

 यातायात पुलिस शहर के चौराहों में चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार ई चालान  जारी की जा रही है।  विगत 3 माह में की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:-

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले -963, बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने वाले -65,  नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले-4490, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले-742, रेड लाइट जंप उल्लंघन करने वाले-162, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले-1703, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले-19 भारी वाहनों , नशे की हालत में वाहन चलाने वाले-103, बिना वर्दी के सवारी गाड़ी चलाने वाले-62, वाहन चालन के दौरान मोबाइल का उपयोग-160, सवारी ऑटो में बगल सवारी-126, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले-88, बिना प्रदूषण जांच के वाहन संचालन-589, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले-11045, बिना सीट बेल्ट कार आदि  चलाने वाले-444, मॉडिफाई वाहन/साइलेंसर लगे 55।

 मोटर यान अधिनियम के अन्य धाराओं के तहत-881 वाहन चालकों पर। आज भी नोपार्किंग में खड़े 175 वाहनो पर तथा माडीफाई करने वाले वाहनो कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट