रायपुर
राहुल के लिए घर तलाशने गए हैं नेता-चंद्राकर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लेकर जारी हलचल के बीच राजधानी रायपुर में भी बयानबाजियां तेज हो गई हैं।
दिल्ली में सारी कवायद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के भविष्य को लेकर है। इन चर्चाओं के बीच बस्तर सांसद दीपक बैज, और सीएम भूपेश बघेल की दिल्ली में मुलाकात हुई। इस पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा प्रदेश अध्यक्ष बदले या यही रहे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारे नेता भूपेश बघेल है। और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस की राजनीति दिल्ली से चलती है। इसलिए सभी हाईकमान से रायशुमारी के लिए गए हैं। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि मरकाम योग्य है तभी उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था। वे अच्छा काम कर रहे हैं। अब उनकी योग्यता पर प्रश्नचिन्ह उठाया जाएगा। कांग्रेस की इस हलचल पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए घर का इंतजाम करने सीएम और अन्य नेता गए हुए हैं।


