रायपुर

12 को बस्तर आ सकती हैं प्रियंका
04-Apr-2023 4:01 PM
12 को बस्तर आ सकती हैं प्रियंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल।
प्रदेश सरकार अगले सप्ताह बस्तर में आदिवासी महिला सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आने की संभावना है। यह सम्मेलन 12 अप्रैल को जगदलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज ने मंगलवार को दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल से विस्तृत चर्चा की। उसके बाद सीएम बघेल, प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया। गांधी परिवार से प्रियंका दूसरी सदस्य हैं, जो हाल के वर्षों में बस्तर का दौरा करने आ रही हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने बस्तर में तीन दिन गुजारे थे।
 


अन्य पोस्ट