रायपुर

माकपा के जत्थे दिल्ली रवाना, 5 को रैली
03-Apr-2023 7:11 PM
माकपा के जत्थे दिल्ली रवाना, 5 को रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अप्रैल दिल्ली में 5 अप्रैल को विशाल मजदूर किसान संघर्ष रैली में सीआईटीओ सीटू अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन के जत्थे आज संपर्क क्रांति  एक्सप्रेस रायपुर से 3 जत्थे दिल्ली रवाना हुए। और दोपहर राजधानी एक्सप्रेस से अगला जत्था रवाना होगा। जत्थों को रवानगी माकापा के जिला सचिव का प्रदीप गभने एवं जिला सचिव मंडल अजय कन्नौजे ने उत्साह और नारों के साथ रवाना किया ।


अन्य पोस्ट