रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। लाखों के अमानत में खयानत का मामला सामने आया है। ये घटना शहर के खमतराई थाना की है। पुलिस ने बताया कि पिडि़त मोहम्मद रेहान इण्डिया साईनेच कम्पनी में होर्डिंग लगाने का काम करता है। रैहान बेमेतरा में फलेक्स, साईन बोर्ड और होर्डिंग लगाने के लिए भनपुरी स्थित एचडीएफडी बैंक के पार्किग में माल रखा था और आरोपी मोहम्मद ताहिर जो पीडि़त के साथ काम करता है फ्लेक्स लगाने के लिए लोहे का फ्रेम जिसकी कीमत 4 लाख रूपए है, ताहिर को सौपा था। पुलिस ने बताया कि रेहान ने ताहिर को माल को लोड करके बेमेतरा ले जाने कहा और 5000 रूपए दिए पर पहुंचा नहीं। जब रेहान ने ताहिर से पूछा तो उसने 50000 मांगते हुए कहा कि पैसे देने पर ही वो माल कहां है बताएगा। पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए ताहिर की तलाश शुरू कर दी है।


