रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। जमाअत ए इस्लामी हिन्द, रायपुर यूनिट एवं आइडियल रिलीफ ट्रस्ट नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रमजाऩ राशन किट (1 माह का राशन ) समाज के कमजोर एवं बेसहारा परिवारों को वितरित किया गया जिसमें शहर के नहरपारा, नयापारा,मौदहापारा,राजातालाब, नेहरूनगर,संजयनगर,सन्तोषीनगर, मोतीनगर, भटागांव,कांशीराम नगर, पंडरी, मोवा, बैरन बाज़ार, छोटापरा, बैजनाथपारा, इत्यादि क्षेत्र के 2 सौ परिवारों को इस प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया।
इस प्रोजेक्ट के तहत जमात इस्लामी हिंद एवं आइडियल रिलीफ ट्रस्ट का राशन देने का मकसद जो गरीब परिवार रोज कमाने और खाने वाले होते हैं दिन भर कमाने की वजह से ईश्वर अल्लाह की इबादत नहीं कर पाते तो संस्था उन्हें 1 महीने का राशन देती है ताकि वह इस मुबारक महीने में दिन भर में से कुछ वक्त निकालकर अल्लाह की इबादत करें।
इस कार्यक्रम में जमात इस्लामी के प्रदेश अध्यक्ष एवं आइडियल रिलीफ ट्रस्ट के सेक्रेटरी शब्बीर खान, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, एवं कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष बाकऱ अब्बास, शफीक अहमद सेक्रेटरी जमात इस्लामी हिंद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ढेबर और दुबे ने भविष्य में जो भी कार्यक्रम होगा उसमें सहयोग देने की बात कही।
इस कार्यक्रम में जमात इस्लामी हिंद के कार्यकर्ता तुफैल कुरेशी,रज़ा कुरैशी, जुबैद खान, अनवार, यार खान, सोहेल अख्तर, अयूब, अनस, अमान, हैदर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर फहीम उल्ला खान थे।


