रायपुर

तीन घरों में चोरी, 2 बच्चे सहित 3 गिरफ्तार
03-Apr-2023 4:34 PM
तीन घरों में चोरी, 2 बच्चे सहित 3 गिरफ्तार

गैस सिलेण्डर,दो टीवी,कुल 80 हजार का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल।
खमतराई क्षेत्र के उरकुरा स्थित तीन अलग - अलग सूने मकानों का ताला तोडक़र चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। उनके कब्जे से चोरी की गैस सिलेण्डर, सोने एवं चांदी के जेवर, टीवी, कुल 80 हजार का सामान जप्त किया गया। आरोपियों विरूद्ध धारा 457, 380, 34 का अपराध और 266/23 धारा 457, 380, 34 का, धारा 457, 380, 34 . का अपराध किया गया।

उरकुरा खमतराई स्थित संत कबीर नगर निवासी रूप नारायण बर्मन रेलवे मे टेक्निशियन  के पद पर कार्यरत है। वह 5 मार्च को अपने घर में ताला लगाकर पैतृक गृह ग्राम जांजगीर चांपा गया था। जो 9 मार्च को वापस घर आकर देखा तो घर के पीछे का दरवाजा टुटा हुआ था। घर में रखा 2 गैस सिलेण्डर,टीवी., साउंड सिस्टम, सेट बाक्स, स्टैण्ड फैन, रिफाईन तेल का टिपा, नगदी और सोने,चांदी का जेवर नही था। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र  कमरे के अंदर रखा सामान चोरी कर ले गया।

दूसरी ओर मठपारा उरकुरा निवासी गिरवर साहू ने थाना में चोरी की रिपोर्र्ट दर्ज कराई कि वह 19से 21 फरवरी के बीच अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अपने गांव खरोरा गया हुआ था। जो दो दिन बाद घर आकर देखा तो आलमारी में रखा नगदी, चांदी के जेवर नहीं थे। और कमरे में रखा सिलिंग फैन, टी.वी., इंडक्शन एवं 2 सिलेण्डर नहीं था। कोई अज्ञात चोर घर में छत के रास्ते अंदर घुस कर उसे चोरी कर ले गए।

मठपारा उरकुरा निवासी हेमलता साहू 21 मार्च को परिवार के साथ रिश्तेदार के यंहा दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था। दूसरे दिन जब घर आकर देखा तो मकान का  ताला ताला टुटा हुआ था। 3  गैस सिलेण्डर, 110 किलो चावल, 3  कांसा का थाली, 2  कांसा का लोटा, नगदी को चोरी कर ले गया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई।   इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में उरकुरा निवासी मोहन गहरवाल की जानकारी मिली। मोहन गहरवाल की पतासाजी कर पकड़ा।  कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने 2 अन्य नाबालिग  के साथ मिलकर चोरी करना बताया। आरोपी के निशांनदेही पर दो नाबालिग का गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के कब्जे से चोरी की गैस सिलेण्डर, जेवर,  टी.व्ही., साउंड सिस्टम, सेटअप बाक्स, स्टैण्ड फैन, सीलिंग फैन, इंडक्शन चूल्हा, रिफाईन तेल का टीपा, चावल, कांसा का थाली व लोटा जुमला कीमती लगभग 80,000 का सामान जब्त किया।


अन्य पोस्ट