रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। मंदिर हसौद इलाके में जे.एस.डब्ल्यू. इस्पात कंपनी का एकाउंट हैक कर फर्जी वैकेंसी निकाल लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला बिहार का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार।
महेन्द्र कुमार सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जेएस डब्ल्यू इस्पात कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर है। जिसे अज्ञात मोबाईल नंबर 7225801952 धारक ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी अभिषेक त्रिपाठी जिसने आठ साल पहले ही नौकरी छोड़ दी का लिंगडिंक एकाऊंट को हैक कर कई लोगो से इस्पात कंपनी में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाईन विज्ञापन जारी कर लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस के रूप मे 750 रूपये आनलाईन अपने खाता में जमा कराकर धोखाधड़ी की। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420 अपराध दर्ज किया गया।
इसकी सूचना मिलने पर धोखाधड़ी के मामले में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में संबंध में प्रार्थी से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई। मोबाईल नंबर को ट्रेस कर लिंगडिंक एकाऊंट व आरोपी के बैंक खाता के संबंध में जांच कर आरोपी की पहचान दीपू सिंह निवासी कबीर नगर के रूप में की गई। जिस पर आरोपी दीपू सिंह की पतासाजी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने घटना को कारित करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने गंभीरपुर जिला सिवान बिहार का होना बताया। जिस पर दीपू सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 मोबाईल व सिम जप्त कर कार्रवाई की गई।


