रायपुर

अलग-अलग मिलने के बजाए मोदी ने सभी विधायकों को बुला लिया
03-Apr-2023 4:31 PM
अलग-अलग मिलने के बजाए मोदी ने सभी विधायकों को बुला लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ के भाजपा के विधायक और सांसद  5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से मिलेंगे। इसके लिए सभी विधायक कल शाम को दिल्ली जाएंगे। सभी सांसद दिल्ली में ही हैं।  सूत्रों ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व  सीएम रमन सिंह वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर, धरमलाल कौशिक ने अलग-अलग पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था, तो मोदी ने सभी को एकसाथ आमंत्रित कर लिया। 2018 में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में करारी हार के बाद बीते साढ़े चार वर्ष में पहली बार मोदी विधायकों से मिल रहे हैं। इस बारे में विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस मुलाकात में 2023 में सरकार कैसे बने इस पर चर्चा होगी। 2024 की चिंता नहीं है।राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर पीएम से होगी। बहरहाल चुनाव के पहले विधायकों के पीएम से चर्चा काफी अहम होगी। यह मुलाकात ऐसे समय होने जा रही है जब पूर्व सीएम रमन सिंह ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को कल ही पत्र लिखकर पी डी एस में स्टॉक घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है ।

सीएम बघेल ने कहा-  20 क्विंटल धान खरीदी और सामाजिक आर्थिक सर्वे  रोकना चाहती है बीजेपी
इस मुलाकात पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं इसलिए विधायक पीएम  से मिलेंगे ।लेकिन ये विधायक राज्य के हितों पर चर्चा नहीं करेंगे। क्योंकि बीजेपी राज्य का हित नहीं चाहती। बीजेपी 20 क्विंटल धान खरीदी और सामाजिक आर्थिक सर्वे को रोकना चाहती हैं।
 


अन्य पोस्ट