रायपुर

धमकी के बाद किया हमला, सूचना के बाद पुलिस रही नो एक्शन मोड में
03-Apr-2023 4:25 PM
धमकी के बाद किया हमला, सूचना  के बाद पुलिस रही नो एक्शन मोड में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल।
पहले से सूचना देने और सुरक्षा की मांग करने के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और एक बेकरी संचालक तरूण जंघेल पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

 खमतराई थाना  क्षेत्र के  श्रीनगर के कृष्णा विहार में रहने वाले और तरूण बेकरी एंड केक कंपनी  के फाउंडर तरूण जंघेल पर दो बदमाशों ने रविवार को चाकू से हमला किया। इस हमले में तरूण को 5 से 6 जगह गहरी चोट लगी है। हमलावरों ने पहले से ही तरूण और उसके परिवार को धमकी दी थी। इसकी सूचना कुछ दिन पहले ही तरूण ने खमतराई पुलिस को दी थी मगर कोई सुरक्षा नहीं मिलने के कारण हमलावरों ने तरूण पर चाकू से हमला कर दिया।

तरूण जंघेल ने  बताया कि, वह रविवार को दुकानों से बकाया वसूली करके वापस लौट रहा था तभी श्रीनगर में घर के पास मनोज और राज नामक दो बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया और उसके पास से 70 हजार नगदी और एक सोने की चैन को छीनकर फारार हो गए। हमले में उसे 5 से 6 जगह चोटें आई है। अभी भी लगातार धमकी मिल रहा है और गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही।

तरूण ने बताया कि, मनोज जो की आदतन बदमाश है वह एक दिन उसके ऑफिस में काम मांगने आया था। मगर स्टॉफ की कमी नहीं होने के कारण वह उसे वापस भेज दिया। इसके बाद मनोज उसे और उसके परिवार को धमकी देने लगा और पैसों की मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। एक दिन घर में आकर परिवार वालों से पैसे मंगने लगा और धमकी देकर चला गया।
 


अन्य पोस्ट