रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। देवेंद्र नगर सेक्टर -1 कालोनी के सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों की चोरी करने वाले 4 नाबालिग लडक़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै। इनके पास से चांदी के जेवरात, सिक्का, मूर्ति तथा तांबा एवं पीतल के बर्तन व मूर्ति जब्त की गई है। इनकी कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपए है।
जानकारी के अनुसार शिवानंद नगर खमतराई निवासी भावेश देसाई ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भावेश वह इंड्रस्टीयल सामाग्री का व्यवसाय करता है। उसका एक मकान देवेन्द्र नगर सेक्टर 1 में भी स्थित है, जो बंद है। भावेश 26 मार्च को देवेन्द्र नगर के मकान में आकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे का सामान फैला हुआ था, आलमारी खुली लाकर टूटा था। आलमारी में रखें हुए चांदी के जेवरात, सिक्के, मूर्ति, तांबा एवं पीतल का पुराने बर्तन नहीं थे। देवेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज और मुखबीर की मदद ली। इसी दौरान एक बालक की जानकारी मिली। उसे पकडक़र पूछताछ करने पर अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर चोरी स्वीकार की। उन तीनों बालकों को भी पकड़ा गया।उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की चांदी के जेवरात, सिक्का, मूर्ति तथा तांबा एवं पीतल के बर्तन व मूर्ति जुमला कीमती लगभग 1 लाख रूपए जप्त कर किया।


