रायपुर
निगम-मंडल के पदाधिकारी जिलों में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे
02-Apr-2023 5:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 अप्रैल। रायपुर पीसीसी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कु. शैलजा ने रविवार को दोपहर निगम- मंडल-बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सदस्यों की बैठक ली। राजीव भवन में करीब तीन घंटे चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे। शैलजा ने सभी पदाधिकारियों से परिचय लिया, और अपने-अपने उपक्रमों की योजनाएं आम जनता तक तेजी से पहुंचाने कहा। साथ ही पार्टी के जय भारत सत्याग्रह में सक्रिय रूप से संगठन के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी है। बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी को कुछ सुझाव दिया। शैलजा ने सभी निगम मंडल के पदाधिकारियों को उनके अपने गृह जिलों में डीसीसी का विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए।

Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


