रायपुर
हर महीने देनी होगी जिंदा होने की सूचना, तभी मिलेगा भत्ता
01-Apr-2023 7:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 अप्रैल। स्कूलशिक्षा विभाग ने पिछले दिनों एक विकलांग एलबी शिक्षक के लिए अजीबोगरीब आदेश निकाला। 23 मार्च को जारी आदेश में 85 प्रतिशत विकलांग शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता के लिए हर माह उसे लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा।
विभाग के अवर सचिव कुसुम कुजूर आदेश जारी कर कोयलीबेड़ा कांकेर के सिकसोड़ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के एलबी शिक्षक अनिल कुमार उसेंडी को यह निर्देश दिया है। अनिल को मेडिकल बोर्ड ने 85 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी किया है।
जीएडी के 2005 में जारी आदेश के हवाले से कहा गया है कि अनिल को जीवित रहने तक अथवा रिटायरमेंट होने तक बिना काम के वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गई है। इसलिए हर माह की 25 तारीख को जीवित रहने संबंधी सूचना देनी होगी। तभी उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


