रायपुर

कल पाम संडे मनाएगा मसीही समाज
01-Apr-2023 7:23 PM
कल पाम संडे मनाएगा मसीही समाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 1 अप्रैल। रविवार 2 अप्रैल को मसीही समाज खजूर रविवार यानी पाम संडे मनाएगा। गुड फ्राइडे को प्रभु यीशु को सूली पर च?ाए जाने के पूर्व का यह महत्वपूर्ण आयोजन है।  इस परंपरा का निर्वहन सदियों से हो रहा है। इसके उपलक्ष्य में शहर के गिरजाघरों से खजूर की डालियों के साथ जुलूस निकाले जाएंगे।

इसमें सीएनआई, नलगऱ् चौक व सुभाष स्टेडियम होते हुए वापस चर्च प्रांगण पहुंचेगा। रविवार को महीसीजनों का 40 दिनों का उपवासकाल, खत्म होगा। साथ ही दुख भोग सप्ताह की शुरूआत होगी। सोमवार से प्रतिदिन संध्या चर्चों में विशेष आराधनाएं होंगी। सेंट पॉल्स चर्च में दिल्ली के बाइबिलविद बिशप पॉल स्वरूप के प्रवचन होंगे। गुरुवार को प्रभु भोज की स्थापना की पवित्र आराधना होगी। शुक्रवार को प्रभु यीशु के बलिदान पर गुड फ्राइडे की गिरजाघरों में संजीदगी की आराधनाएं होंगी। रविवार 9 अप्रैल को प्रभु यीशु के मृत्युंजन होने पर पुनरूत्थान पर्व यानी ईस्टर मनाया जाएगा। अल सुबह चार बजे से कब्रस्थानों में पहुंच कर मसीहीजन पुरखों को स्मरण करेंगे। सन राइज सर्विस की आराधाना सुबह पांच बजे होगी।

कब्रस्थानों को सजाया जाएगा।रविवार को शाम चार बजे डिक्सन बेंजामिन की अगुवाई में भी जुलूस निकलेगा।

 


अन्य पोस्ट