रायपुर

लॉटरी के 12 लाख दस दिन बाद नहीं मिले और 80 हजार भी गवांए
01-Apr-2023 5:35 PM
 लॉटरी के 12 लाख दस दिन बाद नहीं मिले और 80 हजार भी गवांए

 रायपुर, 1 अप्रैल। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप मिसो में 12 लाख की लॉटरी लगने के नाम पर ठगी हो गई। मेडीशाइन हॉस्पीटल न्यू राजेन्द्र नगर  में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत वर्षा दास (32वर्ष) 21 मार्च को 8274086781 नंबर के फोन धारक ने कॉल किया। उसने कहा कि वह मिसो हैडक्वाटर से बोल रहा है और वर्षा दास के नाम 12 लाख की लॉटरी लगी है । इसे लेने को लिए पहले रेजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 80 हजार से ज्यादा की ठग लिए।शातिर ठगों ने पीड़ित नर्स के खाते से 3 बार में  80 हजार 200 रूपए निकाल लिए गए । दस दिनों बाद भी लॉटरी की रकम न मिलने पर वर्षा दास को ठगे जाने का अहसास होने पर बीती रात  राजेन्द्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पतासाजी शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट