रायपुर

सूरज निकलते गरमाहट, शाम को फिर गरज-चमक के साथ बरस सकते हैं बादल
20-Mar-2023 6:44 PM
सूरज निकलते गरमाहट, शाम को फिर गरज-चमक के साथ बरस सकते हैं बादल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च। राजधानी सोमवार की सुबह मौसम साफ रहा। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई।

रविवार शाम को भी रायपुर, भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव सहित पश्चिम छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में बादल और बारिश के हालात रहेंगे। राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे और कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

समुद्र से आ रही नमी के कारण राज्य में मौसम बदला हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। शुक्रवार-शनिवार को बस्तर, रायपुर और सरगुजा संभाग में जमकर बारिश हुई। रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा। कहीं-कहीं पर धूप भी खिली, लेकिन शाम से मौसम फिर बदलने लगा। शाम करीब साढ़े पांच बजे के बाद रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी।


अन्य पोस्ट