रायपुर

दिल्ली ठग गिरोह में तीन लड़कियां भी, लोन दिलाने के नाम पर 25 लाख ठगे
19-Mar-2023 6:25 PM
 दिल्ली ठग गिरोह में तीन लड़कियां भी, लोन दिलाने के नाम पर 25 लाख ठगे

किराए के घर में फर्जी काल सेंटर चला रहे थे, 10 सिम जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मार्च। फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर देश भर में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले दिल्ली के आठ लोगों के अंतर्राज्यीय  गिरोह को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में तीन युवतियां भी शामिल हैं।

ये लोग लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करते रहे हैं। इन लोगों ने  तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत हसन कालोनी निवासी  महफूज अंसारी को लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर शिकार किया था। और उससे से  25.84 लाख 681रूपए ठगे थे। सभी मूलत:  दिल्ली के निवासी हैं।

ठगी के लिये दिल्ली के पटेल नगर स्थित एक मकान को किराये में लेकर चार वर्षों से फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते थे।पुलिस ने सभी आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया है । एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों ने देश भर में लोगो को अपना शिकार बनाते हुए लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर  करोड़ो रूपये की ठगे थे।

इनके पास  से 5 कम्प्यूटर सिस्टम, 2 लैपटॉप, 20 मोबाईल फोन, 1 टैबलेट एवं 10  मोबाईल नम्बर सिम  लॉग बुक डायरी जब्त किए गए है । इनकी कुल कीमत  5 लाख रूपए है।

पुलिस इनसे ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।  तेलीबांधा पुलिस ने  धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार लोगों में यश वर्मा निवासी उत्तम नगर म.नं. के-01/119 रावड़ी अभिषेक कुमार झाा निवासी सोनिया विहार म.नं. ए-310 थाना सोनिया विहार ,रंजीता यादव निवासी 58 हरिनगर मायापुरी, दिव्य गुप्ता निवासी ओमकार नगर  केश्वपुरम,रूचि वर्मा  निवासी पंजाबी बस्ती बलजीत नगर पटेल नगर। निशा कुमार निवासी म.नं. 2094/48 प्रेमनगर  पटेल नगर,ब्रिजेश कुमार  निवासी सागरपुर,सन्नी कुमार  निवासी सारगपुर (सभी दिल्ली)।


अन्य पोस्ट