रायपुर

31 मार्च तक अवकाशकालीन दिनों में खुले रहेंगे निगम के दफ्तर
19-Mar-2023 4:08 PM
31 मार्च तक अवकाशकालीन दिनों में खुले रहेंगे निगम के दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च।
निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय औऱ सदर काउंटर  31 मार्च  तक  70 वार्डों के करदाता नागरिकों की सुविधा के लिये आम दिनों की तरह कार्यालययीन अवधि के दौरान खुले रहेंगे।करदाता नागरिक 31 मार्च की अंतिम देय तिथि तक अवकाश के दिन में भी अपने वार्ड से सम्बंधित जोन कार्यालय जाकर नगर निगम राजस्व विभाग को सम्पतिकर, यूजर चार्ज, निगम करों की भुगतान कर सकते हैं. नागरिक नगर निगम रायपुर को निगम करों की अदायगी ऑनलाइन घर बैठे कर सजते हैं।


अन्य पोस्ट