रायपुर

रंजिश :सेलून गए युवक को ईंट से सिर पर मारा, गिरफ्तार
18-Mar-2023 6:46 PM
रंजिश :सेलून गए युवक को ईंट से सिर पर मारा, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मार्च। पुरानी किसी  बात को लेकर युवक पर जानलेवा हमला हो गया। आरोपी ने सेलून में सेविंग करा रहे सुवक के सिर पर मारकर घायल कर दिया। अपराध दर्ज।

  राजेन्द्र धृतलहरे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कोटा सरस्वती नगर रायपुर में रहता। जो शुक्रवार को अपने घर में था,तभी उसके भाई महेश धृतलहरे ने फोन कर बताया कि वह कोटा स्थित एक सेलून में अपना बाल कटवाने गया था। इसी दौरान योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव सेलून में आकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर पीछे से आकर अपने हाथ में रखे किसी ठोस वस्तु से महेश धृतलहरे के सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचाया।

जिस पर आरोपी योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव के खिलाफ थाना में धारा 294, 323, 506, 307 दर्ज कर चंद घंटों के भीतर ही योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर ईंट से महेश धृतलहरे के सिर पर मारना स्वीकार किया। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाहीकी गई।


अन्य पोस्ट