रायपुर

उमालिंगेश्वर मंदिर को 51 कुर्सियां भेंट की
17-Mar-2023 6:55 PM
उमालिंगेश्वर मंदिर को 51 कुर्सियां भेंट की

रायपुर, 17 मार्च। आंध्रा ब्राह्मण समाज की महिला विंग के सदस्यों ने डब्लू आर एस कालोनी स्थित उमालिंगेश्वर मंदिर को  51 कुर्सियां भेंट की। यह भेंट,इन महिलाओं ने अपने अंशदान से खरीदकर दिया है। इससे मंदिर में आने वाले वृद्ध श्रद्धालुओं के बैठने में मदद मिलेगी।


अन्य पोस्ट