रायपुर

महंत लक्ष्मीनारायण दास की पुण्यतिथि पर नमन
15-Mar-2023 6:56 PM
महंत लक्ष्मीनारायण दास की पुण्यतिथि पर नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। राजधानी के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय परिसर में बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत महंत लक्ष्मीनारायण दास को उनके 36 वें निर्वाण दिवस पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास,अजय तिवारी, महेंद्र अग्रवाल, अनिल तिवारी, आरके गुप्ता, महंत के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी, रामअवतार तिवारी आदी उपथित थे।

 सत्यनारायण शर्मा ने कहा की दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महंत लक्ष्मीनारायण दास हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी स्मृतियां आज भी मौजूद हैं। उन्होंने ने जन स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके योगदान से ही समाज के लिए जैतू साव मठ का निर्माण किया गया। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति को संजोए रखने के लिए शिक्षा प्रचारक समिति के द्वारा स्थापित किया गया है। जो उनके उद्देश्यों को पूरा करने में लगी हुई है।

 महंत रामसुंदर दास ने कहा की महंत लक्ष्मी नारायण दास के सानिध्य में सेवा करने का अवसर मिला है। 16 साल की उम्र में मठाधीश का पद धारण कर धार्मिक आचार व्यवहार को फैलाने का काम किया था । उनकी स्मृति को सदैव रखने के लिए मठ प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने सभी का आभार जताया।


अन्य पोस्ट