रायपुर

नव उदारवाद और नफरत की राजनीति ने महिला अधिकारों पर हमले तेज किए है
15-Mar-2023 6:49 PM
नव उदारवाद और नफरत की राजनीति ने महिला अधिकारों पर हमले तेज किए है

रायपुर, 15 मार्च। जीवन बीमा कामगार महिला समिति के तत्वाधान में 13 मार्च की संध्या एल आई सी के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

 इस आयोजन में अभा जनवादी महिला समिति, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस तथा बैंक एम्पलाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध महिलायें भी शामिल हुई। इस अवसर पर महिलाओं ने संपूर्ण परिसर को हस्त निर्मित पोस्टरों से सुसज्जित किया था।  महिला साथियों द्वारा प्रस्तुत जनगीतों के साथ सभा की कार्यवाही आरंभ हुई। सभा की अध्यक्षता जीवन बीमा कामगार महिला समिति की अध्यक्षा का. गीता पंडित ने की। सभा का प्रभावी संचालन सचिव का. अनुसूईया ठाकुर द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट