रायपुर

किराना दुकान से 16 हजार का राशन चुराया, सीसीटीव्ही में कैद, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
15-Mar-2023 4:46 PM
किराना दुकान से 16 हजार का राशन चुराया, सीसीटीव्ही में कैद, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च।
तिल्दानेवरा क्षेत्र में एक किराना दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान से किराना का सामान और नगदी की चोरी कर ले गए। पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि तिल्दानेवरा मेन राड पर किराना व्यवसायी की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर खोल वहां रखा राशन का सामान कीमत 16हजार की चोरी हो गई। त्रिलोक वर्मा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380, 34 और धारा 41(1+4)जा.फौ./379 अपराध दर्ज किया है।

त्रिलोक वर्मा ने बताया कि सिनोधा मेन रोड मुनका राईस मिल के पास किराना दुकान एवं चाय नास्ता का होटल चलाता है। जहां 11 मार्च की रात को चोरी हो गई। सुबह  दुकान पर आकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा सामान बिखरा हुआ था। और वहां रखा इंडक्शन चूल्हा और राशन का सामान नहीं था। दुकान के अंदर  रखा 3 हजार नगदी भी को कोई अज्ञात चोर चूरा ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पतासाजी की गई। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर पोंडी उर्फ अजीत देवार, अर्जुन सोनवानी एवं विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान इंडक्शन चूल्हा, राशन का सामान और घटना में प्रयुक्त   बाईक सीजी 04 एमजी 7835 और लोहे की रॉड, के साथ हिस्से में मिले 500,1500 को जब्त किया।


अन्य पोस्ट