रायपुर

उरला सिलतरा और साँकरा में सट्टा-जुआ और स्टाइगर जोरों पर
15-Mar-2023 4:45 PM
उरला सिलतरा और साँकरा में सट्टा-जुआ और स्टाइगर जोरों पर

रायपुर, 15 मार्च। राजधानी से लगे उरला सिलतरा औद्योगिक इलाके और साँकरा में  सट्टा जुआ और स्टाइगर का खेल खुलेआम चल रहा है। यह स्थानीय नेताओं के संरक्षण और पुलिस की अनदेखी में चल रहा है। इसके जरिए गरीब ड्राइवरों और मजदूरों को लूटा जा रहा है। काला कारोबार उजागर करने मौके पर जाने  वाले स्थानीय संवाददाताओं से सटोरियों के गुर्गे मारपीट भी कर रहे है। नेताओ के संरक्षण के चलते धरसीवां, उरला पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।


अन्य पोस्ट