रायपुर
लूट के इरादे से मकान में घूसे, नगदी जेवर लेकर सीसीटीवी तोड़ भागे चोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च। राजधानी से सटे मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरियाकला गांव में एक ही रात में तीन मकानों में चोरी की हो गई। चोर धारदार हथियार लेकर मकानों में घुसे थे। घरवालों के किसी तरह का विरोध करने पर हमला किया जा सके। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कैमरे पर नजर पडऩे के बाद चोरों ने उसे भी तोड़ दिया। इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत है। यदु साहू ने सेजबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। शहर के आउटर में कोई गिरोह सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जहां बोरियाकला गांव के साहू परिवार और उसके पड़ोसियों के घर पर कल रात चोरी हो गई। गांव में आधा दर्जन हथियारबंद चोर लूट के इरादे से घर में घुसे थे। तीन घरों को निशाना बनाकर एक के बाद एक मकानों में धावा बोला। पहले वे यदू साहू के मकान पर आ धमके और और आलमारी में रखा जेवर और नगदी कुल 25 हजार की चोरी कर ले गए वहीं पडोसियों का कहना है की उनके घरों में भी चोरी हो गई जहां चोर नगदी ,जेवर की चोरी कर ले गया।
सूत्रों ने बताया कि दो घरों में सीसीटीव्ही कैमरा लगा हुआ था। जिसमें चोरी की पूरी घटना रिकार्ड हो गई। फुटेज को देख कर लगता है की चोर लूट करने के इलादे से आए थे। 5-5 के ग्रुप में हथियारबंद थे। पहले एक-एक कर घर के अंदर गए और घर में सब को सोता देख कमरे में रखा जेवर,नगदी को चोरी कर ले गए। वहीं बाहर खड़े चोर साथी का इंतजार कर रहे थे, की नजर कैमरे पर पड़ी तो उसने सीसीटीवी कैमरे में भी तोड़ फोड़ की। फिर वहां से भाग निकले।
मुजगाहन थाना से जानकारी लेने पर बताया गया की कल रात बोरियाकला गांव में तीन घरों में चोरी हुई है। पीडि़त अपनी शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे हैं। घटना का मुआयना कर चोर गिरोह की तलाश की जाएगी। अभी इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता कितने की चोरी हुई,अभी सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।




