रायपुर
यादव के ध्यानाकर्षण पर चौबे का जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च। जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि कलमा बैराज के प्रभावित 106 किसानों को ब्याज की राशि देने बजट में 6 .95 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है। और जल्द ही भुगतान किया जाएगा। चौबे, कांग्रेस के रामकुमार यादव की ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि महानदी में कलमा बैराज का निर्माण वर्ष 2011 में प्रारंभ हुआ एवं वर्ष 2016 में यह पूर्ण हुआ। इस बैराज में रायगढ़ जिले के 13 ग्राम एवं सक्ती जिले के 13 ग्राम कुल 26 ग्रामों की 759 कृषकों की 162 हे0 भूमि हेतु वर्ष 2018 से 2021 मध्य अवार्ड पारित किया गया।
बैराज में पानी भरने से किसानों की भूमि डूब में आयी । विभिन्न चरणों में पारित अवार्डो में कुल रू. 239 करोड़ की मुआवजा राशि वितरित किया गया है। किसानों को अवार्ड तिथि से भुगतान की तिथि के मध्य के ब्याज की राशि रू 1.71 करोड़ का भी भुगतान अवार्ड राशि के साथ किया जा चुका है। उच्च न्यायालय में 106 किसानों द्वारा 06 विभिन्न रिट पिटिशन वर्ष 2022 में दायर कर पूर्व की तिथि अर्थात वर्ष 2011 से अवार्ड तिथि तक ब्याज की राशि की मांग की गई है।
चौबे ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा इन याचिकाओं के पक्ष में फैसला देते हुए ब्याज की राशि की गणना कर भुगतान का आदेश दिया गया है।
भू-अर्जन अधिकारी द्वारा 06 याचिकाओ में सम्मिलित चन्द्रपुर तह - डमरा, जिला-सक्ती के कृषक दुलार, डमरूधर, घुरवा, पंचराम मीना एवं मानसाय सहित सभी 106 कृषकों की ब्याज के अंतर की राशि 6,95,50,283 रूपये (छ: करोड़ पंचनावें लाख पचास हजार दौ सौ तिरासी) के भुगतान की गणना की गई है।विभाग में ब्याज के अंतर की राशि के भुगतान के लिए प्रशासकीय प्रक्रियाधीन है। परियोजना लागत के अतिरिक्त यह राशि दी जानी है अत: बजटीय प्रावधान करते हुए शीघ्र भुगतान किया जाएगा।


