रायपुर

एक लाख लोगों के साथ कल भाजपा घेरेगी विधानसभा
14-Mar-2023 6:42 PM
एक लाख लोगों के साथ कल भाजपा घेरेगी विधानसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर, महामंत्री केदार कश्यप और राजेश मूणत ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में  मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत कल विधानसभा घेराव की जानकारी दी। इससे पहले सभी ने कल होने वाले  विधानसभा घेराव के लिए पिरदा चौक, सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान साव ने बताया कि प्रदेशभर से  1लाख कार्यकर्ता व हितग्राहियों के साथ घेराव किया जाएगा।। उन्होंने आने वाले हितग्राहियों के चिकित्सकीय सुविधा ,पानी व भोजन की व्यवस्था  रहेगी।  उन्होंने कहा कि इस शहर की जनता को तकलीफ ना हो इसलिए कार्यक्रम शहर से बाहर रखा गया है। भाजपा नेताओ  ने कहा कि राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के 16 लाख व शहरी क्षेत्र के4 लाख  कुल 20 लाख गरीब आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास इस भ्रष्ट सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। जनता प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचकर भूपेश सरकार से अपने आवास का हिसाब मांगेगी। कल  पूरे राज्य के हितग्राही आकर विधानसभा का घेराव करेंगे। भाजपा ने संगठन स्तर पर इस विधानसभा घेराव आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है।


अन्य पोस्ट