रायपुर

सूने मकानों पर चोरों की नजर, नगदी-जेवर की चोरी
13-Mar-2023 8:56 PM
सूने मकानों पर चोरों की नजर, नगदी-जेवर की चोरी

 रायपुर, 13 मार्च। डीडीनगर  इलाके में चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। सूने मकान और पॉश कालोनियों में चोरों का आतंक देखने को मिला। शादी, त्योहार और पारिवारिक फंगसनों में गए  दंपत्ति के सूने मकान से चोर नगदी जेवर की चोरी कर भगे।

मिली जानकारी के मुताबिक देवनागरी महादेवघाट निवासी भूरूराम साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की होली पर उसका पूरा परिवार शहर से बाहर गए हुए थे। जहां 7 मार्च को उसके सूने  मकान में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र कमरे के अंदर रखे आलमारी से सोना,चांदी का जेवर और नगदी की चोरी कर ले गए। जब उसका परिवार वापस आया तो देखा की मकान में लगा ताला टूटा हुआ था। इस पर जब अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा आलमारी खुला हुआ था। उसमें रखा जेवर और नगदी नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। जिसपर चोरी मकान में चोरी होने की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 का  अपराध दर्ज किया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट