रायपुर

लोन दिलाने के नाम पर एक साल में ठगे 26 लाख रूपए
13-Mar-2023 2:32 PM
लोन दिलाने के नाम पर एक साल में ठगे 26 लाख रूपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13मार्च।
तेलीबांधा इलाके में लोन दिलाने के नाम पर एक शख्स से  आन लाइन ठगी हो गई। आरोपी मोबाइल धारक ने खुद को फाइनेंश कम्पनी का मैनेजर बताकर प्रोसेेसिंग चार्ज के नाम पर 13 महीनों में 25 लाख 84 हजार की ठगी की।
पुलिस के मुताबिक हसन कालोनी निवासी महफुज अंसारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 महीने पहले उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर 9990296414 से फोन आया था। जिसमें आरोपी ने अपना नाम सुजाता जैन बताया। और कहा कि वह मुंबई में रहती है। जो सिटी फाइनेंश कम्पनी में मैनेजर के पद पर है। उसकी कम्पनी जरूरत मंदो को कम ब्याज में लोन देती है। प्रार्थी उसके झांसे में आ गया और ऑलानइ लोन के लिए आवेदन दिया। जिस पर आरोपी ने लोन वेरिफिकेशन करने के नाम पर प्रर्थी से उसका आधार,पेन कार्ड और एक ब्लैंक चैक की मांग की जिस पर महफुज ने उसके द्वारा भेजे  गए वाटॅअप नम्बर पर मेसेज कर मांगे गए दस्तावेज भेज दिए।

जिसके बाद आरोपी ने लोन अपू्रव करने के लिए प्रोसेसिंग फीस  की मांग  करने लगा। जिस पर प्रर्थी ने उसके बताए गए नम्बर पर पैसा ड़ाला। इस पर आरोपी ने 15 दिनों के अंदर लोन का पैसा खाते में भेजने की बात कही। जिसके बाद दूसरे नम्बर से आरोपी ने फइनेंश कम्पनी के कस्टमर सर्विस के नाम से फोन कर लोन वेरिफिकेश नहीं हुआ है कह कर दोबारा से फार्म भर कर प्रोसेसिंग फीस की मांग की। जिसके बाद आरोपी ने लगभग 13 महीनों में प्रर्थी के कैनरा बैंक खाते से 25लाख 84,681 रूपए को धोखे से  निकाल लिए। ठगी होने के शक में महफुज ने थाने जाकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने  अज्ञात मोबाइल धारक पर 420 का अपराध दर्ज कर मोबाइल और फइनेंश कम्पनी के वाट्सअप नम्बर को ट्रेश कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट