रायपुर

फेडरेशन का14 को बैठक
13-Mar-2023 2:31 PM
फेडरेशन का14 को बैठक

रायपुर, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की  बैठक  14 मार्च , दिन मंगलवार को शाम 5.00  बजे से प्रांतीय कार्यालय शंकर नगर, रायपुर में रखी गई है।  बैठक में अश्वासन नहीं समाधान आंदोलन के द्वितीय चरण  प्रांतव्यापी आंदोलन जो कि 18 मार्च को रायपुर में प्रस्तावित है, के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। फेडरेशन से जुड़े संगठनों का बेमुद्दत हड़ताल जैसे बड़े आंदोलन करने को लेकर दबाव है। संयोजक कमल वर्मा ने फेडरेशन से संबद्ध समस्त प्रांत अध्यक्ष/महामंत्री या जिम्मेदार प्रतिनिधि  आमंत्रित है। बैठक में जिला संयोजक रायपुर अपने पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट