रायपुर

फिर खुदाई...
13-Mar-2023 2:30 PM
फिर खुदाई...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


राजधानी के बूढ़ातालाब में पिछले दिनों तालाब सौंदर्यीकरण के लिए बाउंड्री का निर्माण कराया गया। सडक़ों का मरम्मत भी कराया। अब उसी पर निगम ने सिवरेज के लिए सडक़ के बीच खुदाई कर दी है। इसके बाद अंडर ग्राउंड केबल फिर से
बाहर झांकने लगा।


अन्य पोस्ट