रायपुर

दिव्यांग बच्चों की देख-रेख व शिक्षा के माध्यम से भविष्य निर्माण का कार्य अत्यन्त पुनीत
12-Mar-2023 6:40 PM
दिव्यांग बच्चों की देख-रेख व शिक्षा के माध्यम से भविष्य निर्माण का कार्य अत्यन्त पुनीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मार्च। अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से  अल्ट्राटेक सीमेंट (ईस्ट) के सीईओ आशीष पनपालिया स्नेह भेंट करने पहुंचे थे।

राजधानी स्थित राजेन्द्रनगर की बजाज कॉलोनी (सेक्टर-1) के इस विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित था। अधिकारियों ने शालेय व्यवस्था, अध्ययन-अध्यापन और बच्चों की देख-भाल पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने एक-एक कक्षा में जाकर बच्चों से भेंट कर उन्हें अपने स्नेह से अभिभूत किया। मूक-बधिर बच्चों ने जब सांकेतिक भाषा में अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों का स्वागत किया और उपहार देने के लिए आभार व्यक्त किया तो अधिकारीगण भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टेट हेड संजय ठाकुर, युनिट हेड देवनाथ गुहा, एचआर हेड विकास वर्मा, सीएसआर हेड रूपेन पटनायक, मार्केटिंग हेड आर एस राठौर के साथ ही सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित थे। दूसरे शहरों से अध्ययन के लिए आए बच्चों के लिए यहाँ छात्रावास की सुविधा भी है। छात्रावास के साथ ही भोजन, कपड़े इन बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। सीएसआर हेड श्री पटनायक ने अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से इन बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। मार्केटिंग हेड श्री राठौर ने बच्चों की सेवा को ईश्वर की सच्ची सेवा बताया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के लिए पेयजल, शिक्षा सहित अन्य जरूरतों का प्रबन्ध कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। अल्ट्राटेक सीमेट की ओर से बच्चो की थेरेपी के लिए आर्थिक मदद दी गई और उपहार स्वरूप इन बच्चों को पानी की बोतल व स्नैक्स प्रदान किए गए। इस सादे व संक्षिप्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, संचालक डॉ. राकेश पाण्डेय, मृत्युंजय शुक्ला, प्राचार्य कमलेश शुक्ला, मोनिका गुप्ता आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट